थोड़ी देर की धूप के बाद चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में घना कोहरा, धुंध और शीत लहर से तापमान गिरा
थोड़ी देर की धूप के बाद चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में घना कोहरा, धुंध और शीत लहर से तापमान गिरा
ख़बर ख़ास, खेल :
चंडीगढ़ ट्राइसिटी क्षेत्र में मंगलवार को एक बार फिर कड़ाके की सर्दी लौट आई। नए साल के पहले साफ और धूप भरे दिन का आनंद लेने के महज एक दिन बाद ही कोहरा, बादल, धुंध और धुंआस (हैज) ने क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में मौसम के अचानक बदले मिजाज से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और परिचित शीतकालीन उदासी फिर से छा गई।
सोमवार को मिली थोड़ी राहत बेहद अल्पकालिक साबित हुई। मंगलवार की सुबह से ही घने बादल और धुंध छाए रहे, जिससे दिन भर धूप बेहद कमजोर रही। पर्याप्त धूप न मिलने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में साफ गिरावट दर्ज की गई। कई इलाकों में शीत लहर जैसे हालात बने रहे, जिससे लोगों को दिन भर ठिठुरन का सामना करना पड़ा।
सुबह के समय घने कोहरे और धुंध के कारण ट्राइसिटी के कई हिस्सों में दृश्यता काफी कम हो गई। खासकर हाईवे और प्रमुख सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण कई स्थानों पर ट्रैफिक धीमा रहा और लोगों को फॉग लाइट्स का सहारा लेना पड़ा, जिससे दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी देरी झेलनी पड़ी।
कड़ाके की सर्दी लौटने के साथ ही लोग भारी ऊनी कपड़ों में नजर आए। ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। खराब मौसम के बावजूद कुछ स्थानों पर बाहरी गतिविधियां जारी रहीं। चंडीगढ़ में कोहरे के बीच रग्बी खिलाड़ियों को अभ्यास करते देखा गया, जो कठिन मौसम में भी खिलाड़ियों के जज्बे को दर्शाता है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार क्षेत्र में नमी बढ़ने और बादलों के जमाव के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। बादलों की परत ने रात के समय गर्मी को बाहर निकलने से रोका और दिन में तापमान बढ़ने नहीं दिया, जिससे सर्दी और तेज हो गई। कोहरा, धुंध और बादलों के संयुक्त प्रभाव ने ट्राइसिटी को पूरी तरह सर्दी की गिरफ्त में बनाए रखा।
प्रशासन ने लोगों को सुबह और देर रात के समय यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि कम दृश्यता दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। ऐसे में ट्राइसिटी के लोगों को सर्दी के लंबे दौर के लिए तैयार रहने की जरूरत है, जो यह संकेत देता है कि इस मौसम का सबसे कठिन चरण अभी खत्म नहीं हुआ है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0