एसएसपी को ऑर्डर भेज पेशी पर व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने के आदेश
एसएसपी को ऑर्डर भेज पेशी पर व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने के आदेश
खबर खास, चंडीगढ़ :
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पंजाब की बठिंडा कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के आदेश जारी किए हैं। अदालत ने कंगना की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश होने की याचिका को खारिज करते हुए एसएसपी बठिंडा को आदेश भेजकर व्यक्तिगत तौर पर पेशी पर बुलाया है।
कंगना को अब 27 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना होगा। कोर्ट के आदेश अब एसएसपी के जरिए कंगना रनौत को रिसीव कराए जाएंगे। गौर रहे कि कुछ दिन पहले अदालत ने कंगना को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी कंगना को राहत देने से इनकार कर दिया था।
गौर रहे कि यह मामला 2021 का किसान आंदोलन के दौरान का है। उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था। इसके खिलाफ महिंदर कौर ने कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। हालांकि कंगना का कहना था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रिपोस्ट किया था।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0