वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत "बदलता पंजाब" बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों का चर्चा में योगदान देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने विचार-विमर्श के दौरान उठाए गए प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में पंजाब में बदलाव के युग की शुरुआत का उल्लेख किया।