केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम ने आज, शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम ने आज, शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया।
छह जीवन रक्षक और कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती
खबर खास, नई दिल्ली :
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम ने आज, शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले राट्रपति भवन पहुंची जहां उन्हें राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मु ने दही चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं। संसद में पेश बजट करने से पहले ही समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेशन यादव ने कुंभ में हुए हादसे पर सवाल उठाया। जिसके बाद उन्हें सभापति ओम बिरला ने फटकार लगाई। इसके बाद अखिलेश समेत विपक्ष के कई सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अब नौकरी पेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम चुनने पर वार्षिक 12.75 लाख रुपए तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा। लेकिन 12 लाख रुपए से अधिक आय वालों के लिए नया कर स्लैब लागू होगा। इसके मुताबिक 0- लाख रुपए तक कोई कर नहीं, 4-8 लाख तक 5 फीसद, 8-12 लाख तक 10, 12-16 लाख तक 15, 16-20 तक 20, 20-24 तक 25 और 24 लाख के ऊपर 30 फीसद कर लगेगा।
इसके अलावा बजट में वरिष्ठ नागिरकों को राहत देते हुए ऐलान किया है कि आईटीआर ओर टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई है। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर दस लाख की गई है। जबकि टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। अब वह चार साल तक रिर्टन भर सकेंगे। उन्हें कर पर भी दोगुनी छूट दी गई है जिसे 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया है।
यह सामान होगा सस्ता
आम आदमी को राहत पहुंचाते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि बुनकरों के बुने कपड़े, चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे। इसके अलावा समुद्री उत्पादों पर कस्टम डयूटी 30 से घटाकर पांच फीसद की गई है। इसके साथ ही छह जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी और कैंसर की दवाएं भी सस्ती होंगी। वहीं, 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम डयूटी हटाई गई है। एलईडी और एलसीडी टीवी के दाम घटेंगे क्योंकि इनपर लगने वाली कस्टम डयूटी घटाई गई है। बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाई गई है। लिथियम आयन बैटरी, ईवी और मोबाइल की बैटरी भी सस्ती होगी। इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगे।
न्यूक्लियर एनर्जी मिशन के लिए बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा का विकास किया जाएगा। इसके अलावा 20,00 करोड़ रुपये की लागत से छोटे, मॉड्यूलर रिएक्टरों के अनुसंधान एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन स्थापित किया जाएगा। साथ ही 2033 तक कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित, छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर चालू हो जाएंगे.
गिग वर्करों के लिए भी बड़ा ऐलान
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे गिग वर्करों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करके पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी। इसका लाभ लगभग एक करोड़ गिग वर्करों को मिलेगा। शहरी कामगारों के उत्थान की योजना को शहरी-गरीब और वंचित-समूह की आय में वृद्धि करने, सतत जीविका और बेहतर जीवन यापन के लिए लागू किया जाएगा।
यूरिया संकट होगा खत्म
असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना की जाएगी। जबकि पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला गया है, यह यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर कदम है।
किसानों के लिए ऐलान
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, बिहार में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई. धन धान्य योजना से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा। फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं और लोन से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना में अरहर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। धन धान्य योजना के तहत नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें खरीदेंगे।
बजट में सीतारमण ने किए यह बड़े ऐलान
एमएसएमई के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन, असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा, स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार, भारत को खिलौना हब बनाएंगे और खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण किया जाएगा। देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0