पंजाब के जल स्रोत विभाग ने बिस्त दुआब नहर को 33 दिनों के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम और फसलों की स्थिति को देखते हुए बिस्त दुआब नहर पर चल रहे निर्माण कार्यों के मद्देनज़र नहर बंद रहेगी।