बैंस ने निरीक्षण किया, नुकसान हुए मकानों का जायजा लिया, बुनियादी ढांचे को पुनःस्थापित करने के निर्देश दिए ; डा. बलबीर सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम के अग्रिम प्रबंधों का नेतृत्व किया ; तरुनप्रीत सौंद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का एक और ट्रक भेजा ; गोयल द्वारा घग्गर नदी के नजदीकी क्षेत्रों में पूरे दिन राहत और बचाव कार्यों का व्यक्तिगत तौर पर निरीक्षण किया गया