भारतीय सेना के पहले फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के नाम पर 2.46 करोड़ रुपये से लड़कियों के लिए बनाया रिहायशी ब्लॉक 40 गर्ल कैडेटों को साइबर लैब, इंडोर शूटिंग रेंज और फिटनेस हब सहित आधुनिक सुविधाएँ मिलेंगी: अमन अरोड़ा एसएसबी इंटरव्यू में टॉप करने वाली सहजलदीप कौर सहित अन्य महिला कैडेटों काे किया सम्मानित