मॉड्यूल माजा–दोआबा के अपराधियों को पहुंचाता था हथियार; छह पिस्तौल बरामद, नेटवर्क की कड़ियाँ तलाशने में जुटी पुलिस
मॉड्यूल माजा–दोआबा के अपराधियों को पहुंचाता था हथियार; छह पिस्तौल बरामद, नेटवर्क की कड़ियाँ तलाशने में जुटी पुलिस
ख़बर ख़ास,चंडीगढ़ :
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान संचालित एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक 16 वर्षीय नाबालिग भी शामिल है। पंजाब सरकार की कानून-व्यवस्था को मज़बूत करने की मुहिम के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने छह आधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में गुरबीर सिंह उर्फ़ सोनू (28), गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपा (32), गोरका सिंह उर्फ़ गोरा, राजविंदर सिंह उर्फ़ राजू— ये तीनों तरनतारन के खेमकरण के निवासी हैं— इसके अलावा जसपाल सिंह उर्फ़ जस (24) अमृतसर के बाचीविंड गाँव का निवासी और सुल्तानपुर लोधी का 16 वर्षीय नाबालिग शामिल है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित एक हैंडलर के सीधे संपर्क में थे। यह हैंडलर उन्हें हथियारों की खेप उठाने के लिए जीपीएस लोकेशन भेजता था, जिन्हें बाद में माजा और दोआबा इलाके के अपराधियों तक पहुँचाया जाता था।
पहली सफलता तब मिली जब खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गुरबीर और गुरप्रीत को गिरफ्तार कर उनके पास से दो .30 बोर पिस्तौल बरामद कीं। पूछताछ में पूरा नेटवर्क उजागर हो गया। इसके बाद की गई छापेमारी में गोरका से एक .30 बोर पिस्तौल, जसपाल से एक .30 बोर पिस्तौल, राजविंदर से एक 9एमएम PX5 पिस्तौल और नाबालिग के पास से एक .30 बोर पिस्तौल बरामद की गई।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गोरका और राजविंदर पर पहले से ही एनडीपीएस मामलों और पोक्सो सहित गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कपूरथला जिले के दो अन्य लोगों की भी पहचान की है जो इन हथियारों को रिसीव करते थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
इस मामले में थाना कैंटोनमेंट, अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(6,7,8) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मॉड्यूल की वित्तीय और लॉजिस्टिक कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0