इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में दमदार स्टारकास्ट, टी-सीरीज़ और देवगन फिल्म्स का सहयोग
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में दमदार स्टारकास्ट, टी-सीरीज़ और देवगन फिल्म्स का सहयोग
ख़बर ख़ास, फिल्म :
कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ की चौथी किस्त ‘धमाल 4’ की रिलीज़ डेट फाइनल हो गई है। फिल्म 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शनिवार को निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की। टी-सीरीज़ फिल्म्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अख़बार की तर्ज़ पर डिजाइन किया गया पोस्ट साझा किया गया, जिसमें हेडलाइन थी— ““धमाल 4” 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में। अब धमाल बोला है तो करना ही पड़ेगा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “जल्दी बता रहे हैं, फिर धमाल मचाने भी तो जाना है।”
फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफ़री जैसे लोकप्रिय कलाकार नजर आएंगे। इनके साथ ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। मजबूत कलाकारों की यह टीम दर्शकों को भरपूर हंसी और मनोरंजन का वादा करती है।
‘धमाल 4’ का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं। फिल्म को अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़, देवगन फिल्म्स के सहयोग से, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज़ के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर रहे हैं।
‘धमाल’ सीरीज़ की शुरुआत 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘धमाल’ से हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद ‘डबल धमाल’ (2011) और ‘टोटल धमाल’ (2019) रिलीज़ हुईं। अब ‘धमाल 4’ के साथ यह फ्रेंचाइजी एक बार फिर बड़े पर्दे पर हंसी का डोज़ देने के लिए तैयार है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन हाल ही में ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आए हैं, वहीं रितेश देशमुख की हालिया फिल्म ‘मस्ती 4’ रही। अब दोनों सितारे ‘धमाल 4’ के जरिए दर्शकों को एक बार फिर गुदगुदाने आ रहे हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0