चंडीगढ़ में राहुल गांधी ने कहा, दिवंगत आईपीएस के परिवार से मिल दिलाया न्याय का आश्वासन कहा-देश समझता है कि सेवारत अधिकारियों पर कैसा दबाव आता है बोले-परिवार चाहता है कि मरने के बाद दिवंगत वाई पूरन को दें इज्जत
चंडीगढ़ में राहुल गांधी ने कहा, दिवंगत आईपीएस के परिवार से मिल दिलाया न्याय का आश्वासन कहा-देश समझता है कि सेवारत अधिकारियों पर कैसा दबाव आता है बोले-परिवार चाहता है कि मरने के बाद दिवंगत वाई पूरन को दें इज्जत
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के एडीजीपी व आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार से मिलने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज सुबह चंडीगढ़ आईएएस अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे। उनके साथ हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा मौजूद थे। राहुल ने परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बधाया और कांग्रेस की ओर से न्याय की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया।
परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि वह एक सेवारत अधिकारी थे, उनकी पत्नी भी सेवारत अधिकारी है और देश समझता है कि इनपर कैसे प्रभाव आता है। उन्होंने कहा कि सरकार को अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा-त्रासदी हुई है। सरकारी अधिकारी हैं और सीएम ने इन्हें निजी तौर पर वायदा किया है कि वह कार्रवाई शुरू करेंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच शुरू करने की बात कही थी। लेकिन तीन दिन यह पहले कहा था। लेकिन वह पूरा नहीं हो रहा है।
देश के दलितों को गलत संदेश गया
राहुल बोले- इस अफसर को हतोत्साहित करने के लिए, करियर और प्रतिष्ठा खराब करने के लिए दूसरे अधिकारी सिस्टेमेटिक ढंग से काम कर रहे थे। राहुल ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है। उन्हें मैसेज जा रहा है कि आप कितने भी सक्सेसफुल हों, कितने भी इंटेलिजेंट हों, कितने भी काबिल हों, अगर आप दलित हों तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है और यह हमें स्वीकार नहीं है।
वर्षों से हो रहा व्यवस्थित भेदभाव
राहुल ने कहा कि वह बतौर एलओपी, प्रधानमंत्री के जरिए सीएम को कहना चाहते हैं कि उन्होंने इन दो बेटियों को कमिटमेंट दिया है, उसे पूरा कीजिए। पापा का फयूरनल है उसे पूरा होने दीजिए। राहुल ने कहा कि दिवंगत अधिकारी का संस्कार होने दीजिए और यह तमाशा बंद कीजिए। उन्होंने कहा कि वह साफ संदेश पीएम और सीएम को देना चाहते हैं कि अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और परिवार पर से दबाव हटाया जाए। राहुल ने कहा कि आईपीएस की दो बेटियां हैं, उन्होंने अपने पिता को खोया है। उनपर बहुत दबाव और अशांति हो रही है। दंपति दलित है यह बिलकुल साफ है कि 10-15 दिन से नहीं वर्षों से व्यवस्थित भेदभाव हो रहा है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0