आईआईटी मंडी के भौतिकी स्कूल के एमएससी फिलिक्स 2023 के छात्र  अनीत कौर, भावना, कुमार आशीष और भानु प्रताप सिंह को स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाले प्लेंक्स यानि Physics League Across Numerous Countries for Kick-ass Students में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है।