हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में लगभग 38 करोड़ रुपए की लागत से बिजली का ढांचा बदला जाएगा और विकसित देशों की तर्ज पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में लगभग 38 करोड़ रुपए की लागत से बिजली का ढांचा बदला जाएगा और विकसित देशों की तर्ज पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
कहा, इंसुलेटेड तारें लगाई जाएगी जोकि हादसों का खतरा कम करेगी, कालोनियों में लो-वोल्टेज की समस्या भी हल होगी
बिजली का सुदृढ़ ढांचा तैयार करने के लिए टेंडर भी मंजूर हो चुका है
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में लगभग 38 करोड़ रुपए की लागत से बिजली का ढांचा बदला जाएगा और विकसित देशों की तर्ज पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि इस कार्य का टेंडर मंजूर हो चुका है। उन्होंने बताया लगभग 38 करोड़ रुपए की लागत से अम्बाला छावनी में बिजली की तारों, खम्भों, ट्रांसफार्मरों का जितना भी ढांचा है वह सारे का सारा बदला जाएगा और इसे नंबर वन बनाया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस कार्य के होने से बिजली फाल्ट शून्य होगा और इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जगह पर पूरी वोल्टेज मिलेगी तथा इसके लिए वोल्टेज को कैलकूलेट किया गया है। बिजली ढांचे को मजबूत व आधुनिक बनाने के लिए इंसुलेटेड तारे लगाई जाएगी जिससे हादसों का खतरा कम होगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी व्यवस्था विकसित देशों का परफेट तरीका है।
गौरतलब है कि अंबाला छावनी 24 घंटे उच्च गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति के लिए लगभग 38 करोड रुपए की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके तहत 232 सर्किट कि.मी. एलटी नंगे कंडक्टर को विभिन्न आकारों के एलटी आर्मर्ड एक्सएलपीई केबल से बदलना, 77 सर्किट कि.मी. नए एसीएसआर कंडक्टर/एक्सएलपीई केबल के साथ मौजूदा 11केवी लाइन का विभाजन/संवर्द्धन और 127 नंबर वितरण ट्रांसफार्मरों का विस्तार तथा अन्य कई कार्य शामिल हैं।
33 केवी लाइन कई कालोनियों के ऊपर खतरा थी जिसे हटाया गया है
वहीं, ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से अम्बाला छावनी में लगभग 20 किमी. लंबी 33 केवी लाइन हटने पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि काफी समय से कई कालोनियों के ऊपर से 33केवी की तार जा रही थी जिसे हटाया गया है। पहले कई हादसे इस तार की वजह से हो रहे थे। अब इसके हटने से लोगों को फायदा होगा। घरों के ऊपर तारे हटने से खतरा कम होगा तथा लोग अपने भवनों को भी ऊपर बना सकेंगे।
गौरतलब है कि अम्बाला छावनी में ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से 33 केवीए लाइन अम्बाला छावनी से धूलकोट तक को हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इस लाइन के हटने से अशोक नगर, पूजा विहार, करधान, नग्गल, रामपुर, सरसेहड़ी, आजाद नगर, आनंद नगर, दयालबाग व इसके आसपास कई कालोनियों, बब्याल, बोह, डिफेंस कालोनी के अलग-अलग सेक्टरों के अलावा डिफेंस कालोनी गुरुद्वारा आदि कालोनियों के निवासियों को लाइन हटने से लाभ मिला है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0