अभियान ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ के 34वें दिन, पंजाब पुलिस ने गुरुवार को 52 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 5.6 किलो हेरोइन, 3.2 किलो अफीम और 1.93 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। इस प्रकार, महज 34 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 4817 हो गई है।
87 गजटिड रैंक अधिकारियों के नेतृत्व में 200 से अधिक पुलिस टीमों ने 449 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की: स्पेशल डीजीपी
खबर खास, चंडीगढ़ :
अभियान ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ के 34वें दिन, पंजाब पुलिस ने गुरुवार को 52 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 5.6 किलो हेरोइन, 3.2 किलो अफीम और 1.93 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। इस प्रकार, महज 34 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 4817 हो गई है।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशाें पर यह अभियान 28 जिलों में एक साथ चलाया गया।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 87 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों की 200 से अधिक टीमों ने राज्यभर में 416 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पूरे राज्य में 34 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीमों ने दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान 449 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।
स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशों के उन्मूलन के लिए तीन-आयामी रणनीति - एनफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) लागू की गई है। इसी के तहत, पंजाब पुलिस ने ‘नशा मुक्ति’ के तहत तीन व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास के लिए इलाज करवाने के लिए सहमत किया है।
Comments 0