पंजाब सरकार के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने दसूहा के विधायक करमबीर सिंह घुम्मण की उपस्थिति में दसूहा मंडल के तलवाड़ा-2 रेंज के सरकारी जंगल करनपुर सी-3(बी) स्थित हवा महल में 'नेचर अवेयरनेस कैंप' का नींव पत्थर रखा।