हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के बाद हरियाणा में लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अब प्रदेश में लिंगानुपात 910 तक पहुँच गया है जबकि वर्ष 2014 में यह 871 था।
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों के सम्मेलन में प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने शिरकत की। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सम्मेलन में देश के जल संकट और पानी के जल संचय को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भारत के जल सुरक्षा भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित दूसरे ऑल इंडिया स्टेट वाटर मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस (18 व 19 फरवरी) में हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जल सुरक्षा के लिए दीर्घकालिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। ‘इंडिया-2047- ‘जल सुरक्षित राष्ट्र’ विषय पर अपने संबोधन में उन्होंने जल संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों और नवाचार आधारित समाधान की आवश्यकता को रेखांकित किया, जिससे जल प्रबंधन को अधिक स्थायी बनाया जा सके।
पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने भारत सरकार से जल जीवन मिशन के तहत पंजाब के लंबित पड़े 111.13 करोड़ रुपये की धनराशि तुरंत जारी करने की मांग की है, ताकि पानी की गुणवत्ता से प्रभावित गांवों को नहरी पानी उपलब्ध कराने की दिशा में शुरू की गई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने जल्द जारी करने का आश्वासन दिया।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति ने सोमवार को लाहौल-स्पीति जिले के पौराणिक त्रिलोकीनाथ मंदिर का दौरा किया। समिति के सदस्यों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की जानकारी ली।