जेमिमा रोड्रिग्स ने कप्तान के रूप में की शुरुआत, DY पाटिल में गत विजेता MI से मुकाबला
जेमिमा रोड्रिग्स ने कप्तान के रूप में की शुरुआत, DY पाटिल में गत विजेता MI से मुकाबला
ख़बर ख़ास, खेल :
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने शनिवार को DY पाटिल स्टेडियम में टॉस जीतकर गत विजेता मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। यह मुकाबला टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में ही दो मजबूत टीमों के बीच अहम माना जा रहा है।
WPL इतिहास की सबसे युवा कप्तान जेमिमा ने इस मैच के लिए लॉरा वोल्वार्ड्ट, चिनेल हेनरी, मारिज़ान कैप और लिज़ेल ली को चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में चुना। वहीं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ नंदिनी शर्मा को टूर्नामेंट में डेब्यू का मौका दिया गया, जिससे दिल्ली के गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती मिली।
टॉस के बाद जेमिमा ने DY पाटिल स्टेडियम से अपने खास जुड़ाव का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि इसी मैदान पर उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था और अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। ऐसे में इसी मैदान पर पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना उनके लिए बेहद खास है। जेमिमा ने बताया कि वह 16 साल की उम्र से अपनी राज्य टीम की कप्तानी कर रही हैं, जिससे मिले अनुभव ने उन्हें इस भूमिका के लिए तैयार किया है। उन्होंने टीम के माहौल की भी सराहना की और कहा कि जिम्मेदारी उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है तथा टीम का समर्थन उनके लिए कप्तानी को और भी आनंददायक बनाता है।
मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले मैच में मिली तीन विकेट की हार के बाद वापसी के इरादे से उतरी। MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यदि वे टॉस जीततीं तो पहले बल्लेबाज़ी के बजाय लक्ष्य का पीछा करना पसंद करतीं। उन्होंने कम समय में रिकवरी के बावजूद पिछले मैच से सीख लेकर बेहतर प्रदर्शन करने पर ज़ोर दिया।
MI ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए बाएं हाथ की स्पिनर त्रिवेणी वशिष्ठ को WPL में डेब्यू का मौका दिया, जबकि सायका इशाक इस मैच में नहीं खेलीं। हरमनप्रीत ने बताया कि पिच पहले दिन से अलग दिख रही है और बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी लग रही है, जिससे मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: शैफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), लिज़ेल ली (विकेटकीपर), मारिज़ान कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदिनी शर्मा।
मुंबई इंडियंस: अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला केरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनिम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0