एपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पंजाब) के बैनर तले चैंबर के अध्यक्ष रजनीश आहूजा और कन्वीनर राहुल आहूजा के नेतृत्व में उद्योग जगत के नेताओं ने लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र से ‘आप’ उम्मीदवार सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा का बहुत-बहुत आभार जताया, जिन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से चार दशक से अधिक पुराने लंबित मामलों को हल करने के लिए ऐतिहासिक वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना शुरू करवाई, ताकि उद्योगपतियों को लंबे समय से प्रतीक्षित राहत प्रदान की जा सके।