पंजाब सरकार ने राज्य में 1,000 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कर इन केंद्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मगनरेगा ) के तहत 1,000 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाना है।