पंजाब सरकार ने अनाज की खरीद की निगरानी करने और राज्य में आने वाले सीज़नों में गेहूँ और धान की सुचारू और निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाने के लिए मंत्री समूह का गठन करके एक मिसाली पहल की है। मंत्री समूह ने आज पंजाब भवन चंडीगढ़ में अपनी पहली मीटिंग की।