परगट सिंह का सुझाव- बीज और राइट टू बिजनैस संशोधन बिल में पर्यावरण और मजदूरों के हकों को नंजरअंदाज न करे आप सरकार परगट सिंह ने राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए मुख्यमंत्री मान को दिल्ली जाकर पीएम का घेराव करने की दी सलाह विधानसभा से वॉकआउट करने वाली सत्ताधारी पार्टी को सरकार चलाने का कोई अधिकार नहीं, आप सरकार ने खोया जनता का विश्वास