स्वतंत्रता दिवस से पहले इस मॉड्यूल द्वारा किए जाने वाले योजनाबद्ध आतंकी हमलों को नाकाम किया गया यह मॉड्यूल हरविंदर रिंदा के निर्देशों पर विदेश-आधारित मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और ज़ीशान अख्तर द्वारा संचालित था  मॉड्यूल ने हाल ही में एसबीएस नगर में शराब के ठेके पर हमले की बनाई थी योजना; इसी तरह की अन्य वारदातों को अंजाम देने का सौंपा गया था काम: डीजीपी