मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के सम्पूर्ण खात्मे के लिए नशों के विरुद्ध निर्णायक जंग ‘‘युद्ध नशे के विरुद्ध’’ छेड़ने के एक दिन बाद, पंजाब पुलिस द्वारा आज राज्यभर में पहचाने गए ड्रग हॉटस्पॉट - नशों और साइकॉट्रोपिक पदार्थों की बिक्री वाली जगहों - पर व्यापक राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाशी मुहिम (सी.ए.एस.ओ.) चलाई गई।