प्रधान सचिव को मामले की जांच और जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने एयरपोर्ट रोड चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण
प्रधान सचिव को मामले की जांच और जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने एयरपोर्ट रोड चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण
मान सरकार सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी: मुंडिया
खबर खास, चंडीगढ़/साहिबजादा अजीत सिंह नगर-
आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सेक्टर 65/66 जंक्शन से लेकर सेक्टर 66-बी एयरपोर्ट रोड को चौड़ा करने के कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स मुंडिया ने पाया कि कार्य की गति धीमी है और कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा। इस पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव को इस मामले की जांच करने और दोषियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कागजों में कार्य की जो प्रगति दिखाई जा रही है, उसकी तुलना में जमीन पर बहुत कम काम हुआ है। इसके अलावा कार्य की गुणवत्ता भी मानकों के अनुरूप नहीं है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे इसके लिए विभाग का कोई अधिकारी या ठेकेदार जिम्मेदार हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुंडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार जहां प्रदेश के सर्वांगीण और योजनाबद्ध विकास के लिए वचनबद्ध है, वहीं सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय से साहिबजादा अजीत सिंह नगर प्रदेश का सबसे तेजी से विकसित होता शहर बन चुका है, जहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट रिहायशी क्षेत्रों और कॉर्पोरेट दफ्तरों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि गमाडा इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और वे स्वयं समय-समय पर यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते रहेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0