केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के कृषि आधारभूत ढांचे को मजबूत करने में पंजाब की शानदार प्रगति की प्रशंसा की गई है। कृषि आधारभूत ढांचा फंड (एआईएफ) योजना के अंतर्गत प्रदेश की बेहतरीन कारगुजारी को मान्यता देते हुए, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा पंजाब की वित्तीय सुविधा को 4,713 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 7,050 करोड़ रूपये कर दिया गया है।