पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट की ओर से पंजाब के मंडीकरण सिस्टम के लिए किए जा रहे मिसाल योग्य कार्यों के चलते उन्हें नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चरल मार्किटिंग बोर्ड (कौसांब), नई दिल्ली का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।