दिल्ली की युवा खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन जारी, मिस्र की मलिका एल करास्की से होगी भिड़ंत
दिल्ली की युवा खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन जारी, मिस्र की मलिका एल करास्की से होगी भिड़ंत
ख़बर ख़ास , खेल :
भारत की उभरती हुई स्क्वैश स्टार अनाहत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए प्रतिष्ठित ब्रिटिश जूनियर अंडर-19 ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह टूर्नामेंट इस समय यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम में खेला जा रहा है।
टॉप सीड अनाहत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मिस्र की बार्ब सामेह (5/8) को चार गेम में हराया। उन्होंने यह मुकाबला 11-4, 10-12, 11-9, 11-3 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ दिल्ली की इस युवा खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना मिस्र की ही मलिका एल करास्की (3/4) से होगा।
सेमीफाइनल तक का अनाहत का सफर काफी दमदार रहा है। पहले राउंड में बाई मिलने के बाद उन्होंने दूसरे राउंड में हांगकांग की विंग काई ग्लैडिस हो को 11-1, 11-3, 11-3 से आसानी से हराया। इसके बाद प्री-क्वार्टरफाइनल में उन्होंने मिस्र की मलाक एल मराघी (9/16) को 11-3, 11-3, 11-6 से मात देकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
इस बीच, भारत को लड़कों के वर्ग में भी सफलता मिली। अंडर-17 कैटेगरी में दूसरे वरीयता प्राप्त आर्यवीर देवान ने क्वार्टरफाइनल में मिस्र के यासिन कौरिताम को कड़े मुकाबले में पांच गेम तक चले मैच में 9-11, 11-3, 10-12, 11-9, 12-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अनाहत सिंह के लिए साल 2025 अब तक बेहद खास रहा है। प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (PSA) टूर पर अपने दूसरे ही साल में उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ 28वीं विश्व रैंकिंग हासिल की। इस दौरान उन्होंने कई टॉप-20 खिलाड़ियों को हराकर खुद को भारत की सबसे प्रतिभाशाली स्क्वैश खिलाड़ियों में शामिल किया।
हाल ही में अनाहत ने चेन्नई में आयोजित एचसीएल स्क्वैश इंडियन टूर 4 का खिताब पूर्व वर्ल्ड नंबर-10 जोशना चिनप्पा को रोमांचक फाइनल में हराकर जीता। इसके अलावा नवंबर में इंदौर में हुए एसआरएफआई इंडियन ओपन में भी उन्होंने अपना 13वां पीएसए खिताब जीतकर अपने शानदार फॉर्म का परिचय दिया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0