पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए खन्ना के पास स्थित गांव शीहां दौद में 12 मार्च की शाम को हुए 7 वर्षीय बच्चा भवकीरत सिंह के अपहरण मामले को महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। पटियाला जिले के नाभा रोड स्थित गांव मंडौर खेड़ा में हुए पुलिस मुठभेड़ में एक अपहरणकर्ता मारा गया, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।