'आप' उम्मीदवार हरमीत संधू को दिया समर्थन
'आप' उम्मीदवार हरमीत संधू को दिया समर्थन
खबर खास, तरनतारन :
आम आदमी पार्टी को तरनतारन हलके के गांव गहिरी में बड़ा समर्थन मिला, जहां गांव के लोगों ने पार्टी के प्रति अपना भरोसा जताया और आने वाले उपचुनाव में 'आप' उम्मीदवार हरमीत संधू को समर्थन देने का ऐलान किया।
गांव गहिरी में यह अहम बैठक गांव के सरपंच विरसा सिंह और गांव की अन्य प्रमुख हस्तियों, जिनमें सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह डॉक्टर, रणजीत सिंह, जगदीश सिंह शाह, कुलदीप सिंह मेंबर, अंग्रेज सिंह मिस्त्री, बाबा सुरजीत सिंह, बाबा बल्लू और सितार सिंह हनेरियां शामिल थे, के सहयोग से रखी गई थी।
इस मौके पर पार्टी नेताओं ने गांव वासियों के साथ विचार साझा किए और 'आप' सरकार की जन-हितैषी नीतियों के बारे में जानकारी दी। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि तरनतारन के लोगों की ओर से मिल रहे बड़े समर्थन से यह बात साफ है कि आम आदमी पार्टी लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। लोगों का पार्टी के प्रति प्यार और भरोसा दर्शाता है कि तरनतारन में एक बार फिर लोगों के भरोसे की जीत होगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0