पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू पंजाब) के भूगोल विभाग ने भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) एवं जापान सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ साइंस (जेएसपीएस) द्वारा प्रायोजित "सामुदायिक पहुंच किसान संवाद कार्यक्रम" का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल एनवायरनमेंटल स्ट्रेटजीज़ (आईजीईएस), जापान और सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जयपुर के सहयोग से आयोजित किया गया।