पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू पंजाब) में सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अंतर्गत संचालित इतिहास विभाग द्वारा मंगलवार को "छत्रपति शिवाजी महाराज: आधुनिक भारत के संस्थापक" शीर्षक से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को छत्रपति शिवाजी महाराज के दूरदर्शी नेतृत्व, सैन्य कौशल, सामाजिक सुधारों और शासन कला से परिचित कराना है।