पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान हेतु आरंभ की गई "एक दिन, डीसी/एसएसपी के संग" पहल के अंतर्गत आज सात जिलों के डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस ने सरकारी स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों के साथ एक दिन बिताया, जिसके दौरान उन्हें जन प्रशासन, नेतृत्व और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की गहन जानकारी दी गई।