पूर्व उप-मुख्यमंत्री रंधावा ने अमृतसर में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से की कार्रवाई की मांग, कहा- पगड़ी का अपमान बंद हो आरोप: पंजाब सरकार और विधायक ने नामांकन के दौरान पार गुंडागर्दी की सभी हदें
पूर्व उप-मुख्यमंत्री रंधावा ने अमृतसर में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से की कार्रवाई की मांग, कहा- पगड़ी का अपमान बंद हो आरोप: पंजाब सरकार और विधायक ने नामांकन के दौरान पार गुंडागर्दी की सभी हदें
खबर खास, अमृतसर/चंडीगढ़ :
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के दौरान डेरा बाबा नानक हलके में नामांकन में धांधली और उम्मीदवारों की पगड़ी उतारने के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज से मुलाकात की।
उन्होंने जत्थेदार को पत्र सौंप कर पगड़ी का अपमान और सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के सिख परंपरा और शिष्टाचार के अनुसार विधायक गुरदीप सिंह रंधावा के खिलाफ तुरंत और उचित कार्रवाई की जाने की मांग की।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार और डेरा बाबा नानक हलके के मौजूदा विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक में नामांकन के दौरान गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए सभी हदों को पार कर दिया। विधायक रंधावा के समर्थकों ने नामांकन भरने आए सिखों को न केवल धमकाया बल्कि उनकी पगड़ी उतार दीं। उनके खिलाफ गलत शब्दावली का इस्तेमाल करके सिख भावनाओं को कड़ी ठेस भी पहुंचाई है। उल्टा, पगड़ी उतरे जाने जैसे गंभीर धार्मिक अपराध करने के बाद विधायक रंधावा ने पगड़ियों को लेकर गलत ब्यानबाजी भी की, उन्होंने कहा कि पगड़ियों में कौन सी कीलें हैं, ये तो गिरती रहती हैं।
सांसद रंधावा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज को पत्र सौंप दिया है। उन्हें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपील भी की है। ताकि कोई भी पगड़ी और सिखों की इज्जत का अपमान न कर सके। उन्होंने पगड़ी का अपमान और सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद करने की अपील की। इस मौके पर मजीठा विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज भगवंत पाल सिंह सच्चर और उदयवीर रंधावा भी मौजूद थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0