भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब सरकार ने मोहाली जिले में नायब तहसीलदार रहे वरिंदरपाल सिंह दूत को नौकरी से बर्खास्त किया है। आरोप है कि उन्होंने गैरकानूनी रूप से 10365 कनाल 19 मरला शामलात जमीन का म्यूटेशन पास कराया है।