लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद आज मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने आप नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ा रोड शो निकाला और आप उम्मीदवार को जिताने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद आज मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने आप नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ा रोड शो निकाला और आप उम्मीदवार को जिताने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।
कहा, पंजाब के हर बच्चे को बेहतरीन और विश्वस्तरीय शिक्षा देना हमारा कर्तव्य
खबर खास, लुधियाना :
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद आज मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने आप नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ा रोड शो निकाला और आप उम्मीदवार को जिताने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।
सिसोदिया ने कहा, "यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए गर्व की बात है और यह ईमानदार राजनीति में लोगों का विश्वास का प्रमाण है। लुधियाना पश्चिम के लोगों ने न केवल संजीव अरोड़ा को चुना है बल्कि उन्होंने पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों के अहंकार और गुंडागर्दी को नकारकर आप सरकार के पारदर्शी शासन एवं अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण अपनी मुहर लगाई है। यह जीत राजनीति में ईमानदारी वापस लाने के हमारे मिशन की भी जीत है।"
सिसोदिया ने आप सरकार के दौरान पंजाब में पिछले तीन सालों के दौरान हुए अभूतपूर्व कार्यों की भी तारीफ की और लोगों को आगे और भी तेजी से विकास करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी के पक्ष में की लहर चली थी, वहीं कल की जीत एक तूफान की तरह आई। अब हम सब मिलकर पंजाब के तीव्र विकास के लिए रॉकेट की स्पीड से काम करेंगे।
सिसोदिया ने पंजाब से नशा खत्म करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने एवं किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए आप सरकार की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने का जो संकल्प आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिया है उसे हम मिलकर पूरा करेंगे और पंजाब के सभी गांवों और शहरों को पूरी तरह नशा मुक्त बनाएंगे।
वहीं पंजाब के हर बच्चे को आधुनिक व विश्वस्तरीय शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है और इस कर्तव्य को निभाने के लिए मान सरकार लगातार प्रयासरत है। पूरे राज्य में सरकारी स्कूलों का पुनरुद्धार किया जा रहा है और कई स्कूलों को आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित कर 'स्कूल का एमिनेंस' में तब्दील किया जा रहा है। आने वाले दिनों में पंजाब का शिक्षा मॉडल पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0