* फिरोजपुर के जीरा की कोमलप्रीत दूसरे और नवजोत कौर रहीं तीसरे स्थान पर * परीक्षा के टॉप-500 विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक दी जाएगी छात्रवृत्ति * 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
* फिरोजपुर के जीरा की कोमलप्रीत दूसरे और नवजोत कौर रहीं तीसरे स्थान पर * परीक्षा के टॉप-500 विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक दी जाएगी छात्रवृत्ति * 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
खबर खास, चंडीगढ़ :
सरकारी हाई स्कूल, बूलेपुर, जिला लुधियाना के विद्यार्थी हर्षप्रीत सिंह ने सत्र 2024-25 के लिए पंजाब राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (दसवीं कक्षा) में 180 में से 165 अंक प्राप्त करके राज्य भर में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीरा जिला फिरोजपुर की छात्राओं कोमलप्रीत कौर और नवजोत कौर ने क्रमशः 159 अंक और 158 अंक प्राप्त करके दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस बात की जानकारी पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी।
गौरतलब है कि स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.) द्वारा 2 फरवरी, 2025 को पंजाब राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके तहत 10वीं कक्षा के शीर्ष 500 विद्यार्थियों को 200 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। पंजाब सरकार की इस योजना के माध्यम से इन विद्यार्थियों को दो साल तक यानी 12वीं कक्षा तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह परीक्षा तहसील स्तर पर राज्य भर के 146 केंद्रों में ली गई थी और कुल 41,190 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 35,854 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 27,333 ने यह परीक्षा पास की। इस परीक्षा की योग्यता के आधार पर 500 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इन सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए स. हरजोत सिंह बैंस ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की विशेष उपलब्धियों को उजागर भी किया। उन्होंने राज्य में युवा प्रतिभा की पहचान करने और उनके परिणामों को और बेहतर बनाने के लिए वित्तीय सहायता के लिए इस परीक्षा के महत्व पर जोर दिया ताकि इन विद्यार्थियों को अकादमिक उपलब्धियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये विद्यार्थी भविष्य में पंजाब का गौरव बढ़ाने के लिए बड़ी उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0