अब आवागमन के लिए उपलब्ध हुआ पुल
अब आवागमन के लिए उपलब्ध हुआ पुल
खबर खास, चंडीगढ़/लुधियाना :
स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए, बिजली, उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री संजीव अरोड़ा ने आज सिद्धवां नहर पर एक पुल का उद्घाटन किया। यह पुल सिद्धवां नहर पर दक्षिणी शहर की ओर बनाए जा रहे चार पुलों में से एक है।
पुल का उद्घाटन करते हुए मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा सिद्धवां नहर पर बनाए जा रहे चार पुलों में से पहले पुल का आज उद्घाटन किया गया है जबकि दूसरे पुल का उद्घाटन अगले 10 दिनों में कर दिया जाएगा और शेष दो पुल की शुरूआत अगले दो महीनों में हो जाएंगी।
सिद्धवां नहर पर एफ-2 रेसवे पुल और बाड़ेवाल पुल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर 16 करोड़ रुपये की लागत से चारों पुल दाएं और बाएं दोनों ओर बनाए जा रहे हैं। अरोड़ा ने कहा कि इन चारों पुलों के पूर्ण हो जाने से यातायात सुचारू होगा और भीड़भाड़ में काफी कमी आएगी, विशेष रूप से लुधियाना के दक्षिणी शहरी क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि पहले इलाके के लोगों को आवागमन के दौरान भारी जाम का सामना करना पड़ता था क्योंकि मौजूदा पुल इस सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक को संभालने में सक्षम नहीं थे।
उन्होंने पुलों के निर्माण के दौरान गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के लिए एनएचएआई की सराहना भी की। अरोड़ा ने बताया कि 2022 में राज्यसभा सदस्य बनने के बाद उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। तब से उन्होंने मंत्रालय के सचिव और एनएचएआइ के चेयरपर्सनों के साथ कई बैठकें की हैं और एनएचएआइ एवं अन्य आधारभूत परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों को लगातार मंत्रालय के समक्ष उठाया है।
मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर ने कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया कि उन्होंने चार पुलों में से एक को जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि संजीव अरोड़ा की समाज सेवा के प्रति समर्पण भावना के कारण ही ये चारों पुल बने हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धवां नहर के आसपास कई आवासीय क्षेत्र विकसित हो चुके हैं और ये चार पुल इस सड़क पर जाम की समस्या से बड़ी राहत देंगे।
राज्य सूचना आयुक्त हरप्रीत संधू, जो इस क्षेत्र के निवासी भी हैं, ने भी मंत्री अरोड़ा का आभार जताया और कहा कि अब स्थानीय निवासियों के लिए यातायात में कोई रुकावट नहीं रहेगी।
सिंगोरा क्षेत्र की निवासी मृदुला जैन ने भी कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि लगभग दस वर्ष पहले उन्होंने ऐसी सुहृद सोच वाले कुछ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर “लेट्स क्लीन लुधियाना फाउंटेन” अभियान शुरू किया था, जिसके अंतर्गत सिद्धवां नहर पर पुलों की सफाई और निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया गया था। उन्होंने इलाके की आवाजाही की समस्या के स्थायी समाधान के लिये कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया।
संयुक्त पुलिस कमिश्नर रुपिंदर ने मंत्री अरोड़ा को यह भी बताया कि इन पुलों के निर्माण से ट्रैफिक नियंत्रण में काफी सुधार होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0