प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा 14-14 करोड़ में बिके, दो सीजन से अनसोल्ड जेसन होल्डर को मिले 7 करोड़
प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा 14-14 करोड़ में बिके, दो सीजन से अनसोल्ड जेसन होल्डर को मिले 7 करोड़
ख़बर ख़ास, स्पोर्ट्स डेस्क :
26 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित हुआ, जिसमें कई चौंकाने वाले सौदे देखने को मिले। 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 156 खिलाड़ियों पर बोली लगाई और 215.45 करोड़ रुपए खर्च कर 77 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। इस ऑक्शन में जहां कुछ बड़े और स्थापित नाम अपेक्षा के अनुरूप बिके, वहीं असली सुर्खियां उन खिलाड़ियों ने बटोरीं, जिनसे इतनी बड़ी रकम की उम्मीद बहुत कम लोगों को थी। खासकर भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने खुलकर भरोसा दिखाया।
इस बार ऑक्शन के सबसे बड़े सरप्राइज 20 साल के प्रशांत वीर और 19 साल के कार्तिक शर्मा रहे, जिन्हें 14.20-14.20 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम में खरीदा गया। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने घरेलू क्रिकेट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से चयनकर्ताओं और स्काउट्स का ध्यान खींचा है। यूपी टी-20 लीग और अंडर-23 टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भविष्य के बड़े खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। ऑक्शन के दौरान कई टीमों के बीच हुई जबरदस्त बिडिंग वॉर ने उनकी कीमत को अप्रत्याशित ऊंचाई तक पहुंचा दिया।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा अपनी पावर हिटिंग के लिए पहले से ही चर्चा में थे। निचले क्रम में तेजी से रन बनाने की उनकी काबिलियत और लंबी छक्के लगाने की क्षमता ने फ्रेंचाइजियों को खासा प्रभावित किया। मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार स्ट्राइक रेट और निरंतर प्रदर्शन की बदौलत कार्तिक ने खुद को एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में साबित किया, जिसका असर ऑक्शन में उनकी रिकॉर्ड बोली के रूप में देखने को मिला।
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की इसी कड़ी में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर आकिब नबी डार भी बड़े सरप्राइज साबित हुए। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा गया। घरेलू क्रिकेट में लगातार विकेट लेने की उनकी क्षमता और नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर्स में प्रभावी गेंदबाजी ने उन्हें फ्रेंचाइजियों की प्राथमिकता बना दिया। इसके अलावा लेफ्ट आर्म पेसर मंगेश यादव को 5.20 करोड़ रुपए में खरीदा जाना भी ऑक्शन की बड़ी खबरों में शामिल रहा।
विदेशी खिलाड़ियों में सबसे चौंकाने वाला नाम कैरेबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर का रहा। पिछले दो सीजन अनसोल्ड रहने के बावजूद उन्हें इस बार गुजरात टाइटंस ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा। हालिया टी-20 फॉर्म और ऑलराउंड क्षमता ने फ्रेंचाइजी को उन पर दांव लगाने के लिए प्रेरित किया। वहीं दूसरी ओर क्विंटन डी कॉक जैसे अनुभवी खिलाड़ी का महज 1 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस को मिल जाना भी ऑक्शन का बड़ा सरप्राइज रहा।
कुल मिलाकर IPL 2026 मिनी ऑक्शन ने साफ कर दिया कि फ्रेंचाइजियां अब सिर्फ बड़े नामों पर नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करने वाले युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बड़ा निवेश करने से नहीं हिचक रही हैं। यह ट्रेंड आने वाले सीजन में नए सितारों के उभरने की कहानी लिख सकता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0