गलत डाटा सुधारने के बाद वनडे क्रिकेट में कोहली पहुंचे तीसरे स्थान पर, रिचर्ड्स और लारा अब भी आगे
गलत डाटा सुधारने के बाद वनडे क्रिकेट में कोहली पहुंचे तीसरे स्थान पर, रिचर्ड्स और लारा अब भी आगे
ख़बर ख़ास, खेल :
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वनडे रैंकिंग से जुड़ी एक बड़ी गलती को स्वीकार करते हुए उसे ठीक कर लिया है। 14 जनवरी को जारी की गई ताज़ा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली को नंबर-1 बल्लेबाज घोषित किया गया था, लेकिन इस दौरान ICC से उनके करियर से जुड़ा एक अहम आंकड़ा गलत साझा हो गया। सोशल मीडिया पर जारी डाटा में बताया गया था कि विराट कोहली कुल 825 दिनों तक वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर रहे हैं, जो बाद में गलत साबित हुआ।
गलती सामने आने के बाद ICC ने तुरंत अपने आंकड़ों की समीक्षा की और संशोधित जानकारी जारी की। परिषद ने स्पष्ट किया कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में कुल 1,547 दिनों तक दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं। यह आंकड़ा पहले बताए गए आंकड़े से लगभग दोगुना है, जिससे कोहली की उपलब्धि और भी बड़ी साबित होती है।
पहले गलत आंकड़े के आधार पर विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 रहने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर रखा गया था। हालांकि, सही आंकड़े सामने आने के बाद उनकी रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। अब विराट कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके शानदार और लंबे करियर की मजबूती को दर्शाता है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 बल्लेबाज रहने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स के नाम है, जो कुल 2,306 दिनों तक इस स्थान पर रहे। उनके बाद ब्रायन लारा का नाम आता है, जिन्होंने 2,079 दिनों तक वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखा। अब विराट कोहली 1,547 दिनों के साथ इस प्रतिष्ठित सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
ICC की इस गलती ने एक बार फिर खेल संगठनों द्वारा जारी किए जाने वाले आंकड़ों की सटीकता पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, समय रहते सुधार किए जाने से कोहली के प्रशंसकों को संतोष मिला है। यह घटना बताती है कि विराट कोहली न सिर्फ मौजूदा दौर के महान बल्लेबाज हैं, बल्कि आंकड़ों के लिहाज से भी वे क्रिकेट इतिहास के दिग्गजों में शुमार हो चुके हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0