अमन अरोड़ा ने नशा-मुक्त हो चुके व्यक्तियों के लिए हुनर विकास प्रोग्राम की निगरानी के लिए प्रोजैक्ट प्रबंधन यूनिट स्थापित करने के निर्देश मेरी सोच नौजवानों को नशों की दलदल में से निकाल कर उनको लक्षित हुनर विकास के द्वारा उद्यमी बनाना: स्वास्थ्य मंत्री
अमन अरोड़ा ने नशा-मुक्त हो चुके व्यक्तियों के लिए हुनर विकास प्रोग्राम की निगरानी के लिए प्रोजैक्ट प्रबंधन यूनिट स्थापित करने के निर्देश मेरी सोच नौजवानों को नशों की दलदल में से निकाल कर उनको लक्षित हुनर विकास के द्वारा उद्यमी बनाना: स्वास्थ्य मंत्री
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ मुहिम के सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं। नशा छुड़ाओ केन्द्रों में इलाज के लिए आ रहे लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुये पंजाब सरकार एक विशेष हुनर विकास प्रोग्राम शुरू करने पर विचार कर रही है जिससे नशा छोड़ चुके व्यक्तियों को फिर से समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके।
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रधान और रोज़गार सृजन, हुनर विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की अध्यक्षता अधीन हुई मीटिंग, जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह भी मौजूद थे, में यह फ़ैसला लिया गया कि नशों की दलदल में से निकल चुके व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए उनको ज़रुरी हुनर के साथ लैस किया जायेगा।
अमन अरोड़ा ने अधिकारियों को नशा-मुक्ति का इलाज करवा चुके व्यक्तियों के लिए हुनर विकास प्रोग्राम की निगरानी के लिए एक प्रोजैक्ट प्रबंधन यूनिट ( पीऐमयू) स्थापित करने के निर्देश भी दिए जिससे इन व्यक्तियों को सफलतापूर्वक समाज की मुख्यधारा में शामिल करके नशों की ओर फिर जाने से रोका जा सके।
रोज़गार सृजन मंत्री ने पंजाब हुनर विकास मिशन (पीएसडीएम), तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण और अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इलाज करवा चुके व्यक्तियों को समय की माँग अनुसार हुनर के साथ लैस करने के लिए उद्योगों के साथ तालमेल करने के निर्देश देने के इलावा अधिकारियों को डिप्टी कमिशनरों, ज़िला रोज़गार और उद्यम ब्यूरो ( डीबीईई) और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल करने के लिए भी कहा जिससे नशों से मुक्त हो चुके व्यक्तियों को हुनर प्रदान करने की प्रक्रिया को और ज्यादा सुचारू बनाया जा सके।
अमन अरोड़ा ने सम्बन्धित अधिकारियों को हुनर विकास में रुचि रखने वाले नशे का इलाज करवा चुके व्यक्तियों की पहचान करके उनको उचित पेशों का प्रशिक्षण देने के लिए कहा। मिशन डायरैक्टर पीएसडीएम को भी निर्देश दिए कि वह हुनर प्रशिक्षण लेने वाले व्यक्तियों की प्लेसमेंट करवाने के लिए प्रयास करें जिससे उनको समाज की मुख्यधारा में सफलतापूर्वक शामिल किया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का मकसद नशों की दलदल में से निकल चुके व्यक्तियों में अच्छी आदतें और हुनर पैदा करना है जिससे उनको सशक्त बनाया जा सके और उनकी नशों की तरफ फिर जाने की संभावना को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि मेरी सोच नशों के आदियों को इलाज और लक्षित हुनर विकास के ज़रिये उद्यमियों में बदलना है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0