दरअसल हाल ही में बलबीर सिद्धू गांव गोबिंदगढ़ गए थे, जहाँ एक जनसभा के दौरान उनकी मुलाकात रानो देवी से हुई। रानो देवी ने उन्हें अपने दयनीय हालात दिखाए और बताया कि उनके पास छत तक नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेता से घर पूरा कराने के लिए मदद की गुहार लगाई।