कहा, आज़ादी के क्रांतिकारियों द्वारा समय-समय पर शुरू किए गए संघर्षों के कारण ही हम स्वतंत्र देश के निवासी हैं ज़रूरतमंदों को सिलाई मशीनें और ट्राई साइकिलों का वितरण किया
कहा, आज़ादी के क्रांतिकारियों द्वारा समय-समय पर शुरू किए गए संघर्षों के कारण ही हम स्वतंत्र देश के निवासी हैं ज़रूरतमंदों को सिलाई मशीनें और ट्राई साइकिलों का वितरण किया
खबर खास, चंडीगढ़/बठिंडा :
'देश की आजादी के लिए शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव, शहीद सरदार करतार सिंह सराभा, शहीद ऊधम सिंह, शहीद मदन लाल ढींगरा, शहीद लाला लाजपत राय, शहीद दीवान सिंह कालेपानी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए' यह कहना है कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल का। वह बठिंडा में आजादी की 78वीं वर्षगांठ और 79वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पंजाबियों ने सबसे ज़्यादा कुर्बानियां दी हैं। इन बातों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री जल स्त्रोत, खनन और भूमि तथा जल संरक्षण विभाग पंजाब बरिंदर कुमार गोयल ने यहाँ आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ और 79वें दिवस के अवसर पर स्थानीय शहीद भगत सिंह बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के बाद बठिंडा निवासियों को अपना संदेश देते हुए किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक बठिंडा (शहरी) स. जगरूप सिंह गिल, विधायक बठिंडा (ग्रामीण) श्री अमित रतन कोटफत्ता, विधायक भुच्चो मंडी मास्टर जगसीर सिंह और डीआईजी बठिंडा रेंज स. हरजीत सिंह मौजूद रहे।
इससे पहले मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट से सलामी भी ली। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे, एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल और परेड कमांडर डीएसपी शान सिंगला विशेष तौर पर मौजूद रहे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने ज़िला निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए और महान शहीदों को याद करते हुए कहा कि राज्य के लोगों द्वारा दिए गए असीम प्यार के कारण मुख्यमंत्री बने सरदार भगवंत सिंह मान ने जहाँ अपने पद की शपथ शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़ कलाँ में ली, वहीं यह फैसला किया कि सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह और संविधान के निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की तस्वीरें लगाई जाएँ। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों का हमारी सरकार दिल से सत्कार करती है। पंजाब सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सीधी भर्ती में 13 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियाँ बताते हुए कहा कि फाज़िल्का में पाकिस्तान बॉर्डर के नज़दीक लुत्थर कैनाल सिस्टम, तरनतारन ज़िले में 30 से 40 वर्ष बाद 23 नहरों को बहाल किया गया और होशियारपुर के कंडी इलाके में लगभग 1800 किलोमीटर ज़मीन के नीचे की पाइप लाइन फिर से ठीक की गई है। इसके अलावा पंजाब के रूपनगर और होशियारपुर ज़िलों के अछूते और कंडी इलाकों को पानी देने के लिए 28 नई लिफ्ट स्कीमों की पहचान की गई है। इनमें से 15 स्कीमें पहले ही चालू हो चुकी हैं। स्वतंत्रता के बाद पहली बार सरहिंद चैनल और पटियाला फीडर जैसी मुख्य नहरों की क्षमता बढ़ाई गई है। सरहिंद फीडर चैनल की फिर से लाइनिंग का लंबे समय से रुका हुआ प्रोजेक्ट डिज़ाइन के मुद्दों, किसानों की माँगों को हल करने और भारत सरकार को मनाने के बाद मुकम्मल हो चुका है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल हैं। सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण पंजाब ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एन.ए.एस.) 2024 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केरल जैसे राज्य को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है। शिक्षा के स्तर को और ऊँचा उठाने के लिए 118 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' में बदला जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने और स्कूलों के बुनियादी ढाँचे में और सुधार हेतु "शिक्षा क्रांति" के तहत राज्य के 12 हज़ार सरकारी स्कूलों में 2,000 करोड़ रुपए की लागत से बुनियादी ढाँचा विकास प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित किए गए हैं।
गोयल ने कहा कि इसी तरह स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों को अव्वल दर्जे की स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराने के लिए राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिक चलाए जा रहे हैं, जिनमें 107 तरह की दवाएँ और 47 तरह के लैब टेस्ट बिल्कुल मुफ्त किए जाते हैं। नज़दीकी भविष्य में सरकार द्वारा 200 और आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। आम आदमी क्लीनिकों में अब तक 3 करोड़ 69 लाख मरीज़ों ने लगभग 1650 करोड़ रुपए का इलाज मुफ्त करवाया है। पंजाब के 881 आम आदमी क्लीनिकों में व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा की शुरुआत भी की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समूह पंजाबियों को "मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड" बना कर हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज प्रदान किया जाएगा। यह स्कीम 2 अक्टूबर, 2025 से लागू हो जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की "युद्ध नशों विरुद्ध " मुहिम के तहत राज्य में 55 नशा मुक्ति केंद्र और 548 नशा मुक्ति दवा केंद्रों में नशे से पीड़ित मरीज़ों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। "युद्ध नशों विरुद्ध" हमारी सरकार की एक बेहद सफल मुहिम है। पिछली सरकारें नशों की रोकथाम के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठा सकीं, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने जहाँ नशा तस्करों को राज्य से बाहर कर दिया, वहीं 25 हज़ार से ज़्यादा गिरफ्तारियाँ करके और नशा तस्करों के घर ढा कर साबित कर दिया कि पंजाब में नशा फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके साथ ही सरहद पार से नशों की तस्करी को रोकने के लिए मिसाली पहल के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और "आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों एंटी-ड्रोन प्रणाली "बाज़ आँख" को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद पंजाब अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0