ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर चंडीगढ़ कैरोलिन रोवेट ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।  कैरोलिन रोवेट ने पंजाब विधानसभा भवन को एक अद्भुत इमारत बताया और अपने इस दौरे को यादगार करार दिया।