सरकारी नौकरी पाने के लिए विदेशों को अलविदा कह रहे युवा, बोले मान

0
18

कहा, अब तक दी गई 44,667 युवाओं को सरकारी नौकरियां ; विभिन्न विभागों में 417 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

खबर खास, चंडीगढ़ :

‘विदेशों में रह रहे पंजाब के नौजवानों में वतन लौटने की प्रवृत्ति राज्य के लिए शुभ संकेत है।प्रदेश सरकार ने अब तक 44,667 सरकारी नौकरियां दी गईं हैं, जिसके चलते कई युवा अब विदेशों को अलविदा कहकर यहां सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं।’ यह कहना है मुख्यमंत्री भगवंत मान का। वह आज यहां चंडीगढ़ स्थित म्यूनिसिपल भवन में विभिन्न विभागों में 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि हमारे युवा अब विदेशों में नौकरी करने के बजाय पंजाब में ही नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा इसलिए वतन वापसी कर रहे हैं क्योंकि अब पंजाब में बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी केवल और केवल मेरिट के आधार पर दी जाएगी और नौकरी हासिल करना योग्य युवा का अधिकार होता है।

मुख्यमंत्री मान ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हमारे युवाओं ने मेरी सरकार पर भरोसा जताया है। कोई भी व्यक्ति अपने पूर्वजों की धरती से दूर नहीं जाना चाहता। विदेश जाने वाले अधिकांश युवा हमारे सिस्टम से इतने परेशान हो गए थे कि उन्हें रोजगार की तलाश में अपना घर-बार छोड़ना पड़ा। इसके लिए परंपरागत पार्टियां जिम्मेदार हैं, जिन्होंने प्रदेश के युवाओं का भला करने के बजाय अपने परिवारों का ध्यान रखा।

मुख्यमंत्री ने आज कृषि विभाग, राजस्व विभाग, स्कूल शिक्षा, सहकारिता, स्थानीय सरकार, सामाजिक सुरक्षा, जल आपूर्ति और स्वच्छता, कर व आबकारी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, वित्त विभाग, उद्योग और व्यापार और पशुपालन विभाग के नए नियुक्त 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।

बादल और अमरिंदर ने पंजाब की समस्याओं पर नहीं दिया कोई ध्यान

बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं ने पंजाब की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण लोगों ने उन्हें बुरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की बदकिस्मती है कि ऐसे नेताओं के हाथों में सत्ता की बागडोर रही, जिन्होंने सिस्टम को बिगाड़ कर रख दिया।

हाशिए पर धकेले गए अकाली नेता श्री अकाल तखत साहिब से मांग रहे माफी

फूट का शिकार हुई शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल 25 साल राज करने का दावा करते थे, लेकिन इस समय उनकी स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि उनके साथ 25 नेता भी इकट्ठे नहीं हो पा रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाशिए पर धकेले गए अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब से माफी मांग रहे हैं, लेकिन अपने किए गुनाहों का जिक्र नहीं करते। इस मौके पर राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here