पीएसपीसीएल के जेई को सात हजार रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

0
38

खबर खास, चंडीगढ़ :

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान बुधवार को पीएसपीसीएल कार्यालय फाजिल्का में तैनात एक जूनियर इंजीनियर (जेई) कुलबीर सिंह को 7000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कर्मचारी को फाजिल्का जिले के गांव मंडी हजूर सिंह निवासी सज्जन सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया है कि उक्त जेई ने उसके गांव में बिजली ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन सौदा 7000 रुपए में हुआ था। इस मांग को लेकर शिकायतकर्ता ने जेई से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया, जिसे सबूत के तौर पर ब्यूरो को सौंप दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त बिजली कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 7000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
इस संबंध में उक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर रेंज के थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here