खबर खास, देहरादून :
उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में दस पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए। सात को गंभीर हालत में हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। बताया जा रहा है कि टैंपो ट्रैवलर में यह 23 यात्री सवार होकर बद्रीनाथ दर्शन करने जा रहे थे। सभी पर्यटक नोएडा और दिल्ली के हैं।
एसपी डा. विशाखा अशोक भदाणे के मुताबिक रूद्रप्रयाग में रैंतोली के पास एक टैंपो ट्रैवलर हाईवे से खाई में गिर गई। नदी में तलाशी अभियान को लेकर स्थानीय लोग, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस की टीम संयुक्त ऑपरेशन चला रही है। पुलिस के मुताबिक यह ट्रैवलर नोएड से रूद्रप्रयाग की ओर जा रही थी और अचानक 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक हरियाणा नंबर की ट्रैवलर में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले पर्यटक थे जो शुक्रवार शाम को दिल्ली से रवाना हुए। रातभर इनका सफर जारी रहा। मृतकों की शिनाखत अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक ट्रैवलर बाउंड्री तोड़ते हुए करीब 200 मीटर नीचे खाई में पलटते हुए नदी में जा गिरी। लेकिन नदी के किनारे पर गिरी होने के चलते गाड़ी अलकनंदा के तेज बहाव नमें नहीं बही। घटनास्थल के समीप ही रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा था जहां से तीन मजदूर लोगों को बचाने के लिए नदी में जा कूदे। इनमें से भी एक मजदूर की मौत हो गई।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा- स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है।