खबर खास, शिमला :
स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम श्री स्कूल योजना लांच की है। हिमाचल में इस योजना के तहत 180 स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में इस योजना को लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में आज हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान ( HIPA) फेयरलांज में तीन दिवसीय कार्यशाला शुरु हो गई, जिसमें पीएम श्री स्कूल स्कीम के जिला नोडल अधिकारियों के साथ साथ चयनित स्कूलों के प्रिंसिपल और मुख्याध्यापकों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला का शुभारंभ केंद्र सरकार के अतिरिक्त सचिव, स्कूली शिक्षा, विपिन कुमार ने समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा, अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली की मौजूदगी दिल्ली से ऑनलाइन किया।
विपिन कुमार ने कहा कि हिमाचल में एक साथ 180 स्कूलों का चयन पीएम श्री स्कूलों के लिए किया गया है। इन स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम श्री स्कूल एक तरह के एग्ज़ेम्पलर स्कूल होंगे। इनमें बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ साइंस लैब, लाइब्रेरी, खेल मैदान जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पीएम श्री स्कूल योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा। चयनित स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण आईआईटी, आईआईएम जैसे उच्च संस्थानों से होगा। इन शिक्षकों के लिए एक मेन्टोर भी होगा, जो समय-समय पर इनकी मदद कर सके। इसके लिए नेशनल मेन्टोरशिप प्लान भी तैयार किया जा रहा है।
अतिरिक्त शिक्षा सचिव ने कहा कि यह कार्यशाला इन शिक्षकों की ट्रेनिंग आधार बनेगी। बीआरसी, डाइट और एसईआरटी को भी इन शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए आगे आना होगा। विपिन कुमार ने उम्मीद जताई कि तीन दिनों की यह कार्यशाला शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि पीएम श्री स्कूल पढाई और अन्य मानदंडों पर अन्य स्कूलों से बिल्कुल अलग दिखे। अन्य स्कूल भी इनकी तर्ज पर अपने स्कूल को विकसित करें।
हिमाचल में एजुकेशनल लैंडस्केप बदलने का काम करेगी पीएम श्री स्कूल योजनाः राजेश शर्मा
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के स्कूलों को एक्सीलेंस संस्थानों में बदलने की है। इसी बीच हिमाचल में पीएम श्री स्कूल योजना लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह स्कीम हिमाचल में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि पीएम श्री इनोवेटिव स्कीम है, जो एक्सपीरियंशल लर्निंग सहित शिक्षा नीति के सभी तत्वों को समाहित करते हुए बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगी। शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस कर रही है प्रदेश सरकारः आशीष कोहली
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस कर रही है। इसके लिए सरकार कई अहम कदम उठा रही है। इसी दिशा में एक अहम कदम प्रदेश में 850 शिक्षण संस्थानों को एक्सीलेंस बनाने का है। इनमें पीएम श्री की गाइड लाइंस को लागू किया जाएगा।
स्कूल आफ एक्सीलेंस के अलावा सरकार ने प्रदेश में क्लस्टर सिस्टम लागू करने का भी फैसला लिया है ताकि इसके अधीन आए स्कूल आपस में मिलकर सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकें।
एजुकेशन पालिसी-2020 का शो-केस होगी पीएम श्री स्कीमः डा. सुरेश ठाकुर
पीएम श्री स्कीम के राज्य नोडल आफिसर डा. सुरेश ठाकुर ने कहा कि पीएम श्री स्कूल योजना के तहत आए स्कूल शिक्षा नीति-2020 का शो-केस होंगे। यह स्कीम प्रदेश के स्कूलों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बेहतर मौका साबित होगी।
यह हैं पीएम श्री स्कूल की खासियत:
डा. सुरेश ठाकुर ने बताया कि योजना के तहत संबंधित स्कूल शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप प्लान तैयार कर सकेंगे। इसके तहत हर स्कूल में व्यवसायिक शिक्षा लागू की जाएगी ताकि इनसे पास होने वाला हर बच्चा कौशल युक्त हो। पहली से 12वीं तक आईसीटी लैब भी इन स्कूलों में होगी। योग और खेलों की सुविधाएं भी इन स्कूलों में मिलेंगी। करियर एवं गाइडेंस काउंसलिंग भी इनके छात्रों को मिलेगी।
इन स्कूलो में स्मार्ट कक्षाओं का प्रावधान भी होगा। इनमें 9वीं से लेकर 12 वीं तक स्मार्ट कक्षाएं होंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मुताबिक अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन का भी प्रावधान इन स्कूलों में होगा। ये स्कूल ग्रीन स्कूल भी होंगे। वहीं इनमें तीन माह तक के आत्मरक्षा के गुर भी बालिकाओं को सिखाए जाएंगे। इस स्कीम में बच्चों की ट्रेकिंग का प्रावधान भी है जिससे ड्राप आउट बच्चे का भी पता चल सके। इन स्कूलों में हर विषय की साइंस लैब होंगी। अटल टिंकरिंग लैब, डिजिटल लैब जैसी सुविधाएं भी इन स्कूलों में होंगी। प्राथमिक स्कूलों में चिल्ड्रन फ्रेंडली फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे। हर्बल-मेडिसनल गार्डन भी इन स्कूलों में बनेंगे।