युवाओं को ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी रोपड़ से सरकार ने किया करार

0
29

इससे पंजाब के 29 हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर : अमन अरोड़ा

खबर खास, चंडीगढ़ :

प्रदेश के युवाओं को एरियल सिनेमैटोग्राफी, फोटोग्राफी, मैपिंग, निगरानी और कृषि सहित अलग- अलग क्षेत्रों में तकनीकी प्रशिक्षण के जरिए रोज़गार के नए अवसर प्रदान करने के उदेश्य से पंजाब सरकार ने आईआईटी रोपड़ के साथ एक करार किया है।

पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की उपस्थिति में सी-पाइंट के डायरैक्टर जनरल रामबीर मान और आईआईटी रोपड के निदेशक प्रो.राजीव आहूता ने इस करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर रोजगार स़ृजन निदेशक अमृत सिंह भी उपस्थित थे।

मंत्री अरोड़ा ने बताया कि यह समझौता तेजी से विकसित हो रहे ड्रोन ईकोसिस्टम में स्थानीय ड्रोन पायलटों की बढ़ रही मांग की आपृर्ति के साथ-साथ कृषि, मैपिंग, आपदा प्रबंधन, वन जीव रक्षा और स्वास्थ्य संभाल जैसे अलग- अलग क्षेत्रों के लिए ड्रोन- आधारित प्रशिक्षण, खोज, विकास और निर्माण को मज़बूत करेगा।

अमन अरोड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के साथ राज्य के युवाओं के लिए 29,000 से अधिक रोज़गार के अवसर पैदा होने की आशा है। उन्होंने कहा कि सी- पॉइट और आईआईटी रोपड़ के द्वारा 150 के करीब युवाओं को ड्रोन पायलट के तौर पर प्रशिक्षण दी जाएगी। इन युवाओं को डीजीसीए सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जो विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बतायाकि आईआईटी रोपड़ की ओर से सी-पॉइट को उसके एक कैंप में एक ड्रोन सैंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने में भी सहायता की जाएगी, जहां ड्रोन ऑपरेटरों के प्रशिक्षण के अलावा ड्रोन की मरम्मत और असैंबलिंग भी की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here