खबर खास, चंडीगढ़:
चक्रवात रेमल के कारण वाहनों और घरों का नुकसान हो रहा है। रविवार को बंगाल की खाड़ी में उठा ये तूफान काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के कई जिलों में जोरदार बारिश भी हुई। इसके अलावा काफी तेज गति से हवा भी चली है। ये भी बताया जा रहा है कि कोलकाता में कई कारों का भी नुकसान हुआ है। ऐसे में अगर रेमल तूफान में आपकी कार का भी नुकसान हुआ है तो ये खबर आपके लिए है।
कोई वाहन चालक नहीं चाहता कि उसकी कार का नुकसान हो, लेकिन अगर प्राकृतिक तौर से किसी आपदा के कारण गाड़ी का नुकसान होता है तो सबसे पहले सबूत के तौर पर उसकी फोटो और वीडियो बनानी चाहिए। इसके बाद तूफान की वजह से कार को कितना नुकसान हुआ है, इसकी भी जांच करनी चाहिए।
कार की इंश्योरेंस कंपनी को दें जानकारी
अगर कार का इंश्योरेंस है तो तूफान की वजह से किसी भी तरह के नुकसान के बाद फौरन कार इंश्योरेंस कंपनी को इसकी जानकारी देनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस सबंध में सारी जानकारी का मतलब है कि नुकसान की सभी फोटो, वीडियो और दस्तावेजों जैसे-कार पंजीकरण प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस आदि की कॉपी जमा करें। तूफान में किसी भी तरह का नुकसान होने पर इंश्योरेंस कंपनी को सारी जानकारी देने के बाद कार के इंश्योरेंस क्लेम के लिए दावा करना चाहिए।