गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवा रही है प्रदेश सरकार- बिशम्बर वाल्मीकि

0
45

खबर खास, चंडीगढ़:
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बिसम्बर वाल्मीकि ने शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बवानीखेड़ा हलके के गांव सरसा घोघड़ा, सैय, रेवाड़ी खेड़ा व ढाणी हरसुख में नागरिकों की समस्याएं सुनी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि गांवों में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने गांव सरसा घोघड़ा और सैय में 30-30 लाख तथा रेवाड़ी खेड़ा व ढाणी हरसुख में विकास कार्यों के लिए की 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवा रही है ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए शहर में न जाना पड़े। सरकार का लक्ष्य पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास हो। सरकार बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करवा रही है। यही कारण है कि आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के शासनकाल के दौरान प्रदेश की एक अलग ही तस्वीर उभरकर आई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरियां प्रदान कर रही है। इससे युवाओं में मेहनत के प्रति नया विश्वास पैदा हुआ है और मेहनत करने वालों को सफलता मिल रही है। आज गरीब घरों के बच्चे बड़े-बड़े पदों पर नौकरी पा रहे हैं, हाल ही में टीजीटी के परिणाम में भी गरीब घरों से मेहनतकश बच्चे नौकरी पर लगे हैं। यह सरकार की पारदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए ही सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम लागू किया है, जिसको परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा गया है। आज पात्र लोग घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here