खबर खास, चंडीगढ़
राज्य में ग्राम पंचायत चुनावों के संबंध में आम जनता और समस्त संबंधितओ की सुविधा के लिए आयोग द्वारा अपने कार्यालय एस.सी.ओ. नंबर 49, सेक्टर 17 ई, चंडीगढ़ में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि लैंडलाइन नंबर 0172-2771326 पर यह कंट्रोल रूम चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक सुबह 8:30 ए एम बजे से शाम 9:00 पी एम बजे तक काम करेगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत चुनावों से संबंधित अपडेटेड सूचनाएं और दिशानिर्देश आयोग की वेबसाइट https://sec.punjab.gov.in पर देखे जा सकते हैं, और आयोग की ईमेल आईडी secpb@punjab.gov.in है।